Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति मैक्रों बोले-रूस के बिना ‘स्थाई शांति’ की बात असंभव

रूस और यूक्रेन का युद्ध मंगलवार को 13 वें दिन में प्रवेश कर गया
सीएन, कीव।
रूस और यूक्रेन का युद्ध आज 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. दो बार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच फिर से तीसरे दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा है कि रूस के बिना ‘स्थाई शांति’ की बात करना असंभव है.यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने अब तक 202 स्कूलों और 34 अस्पतालों पर बम गिराए हैं.रूसी विमानों ने रातभर पूर्वी और मध्य यूक्रेन के शहरों पर बम गिराए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी कीव के उपनगरों में भी गोलाबारी हुई. खबरों की मानें तो जाइतोमिर में तेल डिपो पर मिसाइल से हमला किया गया है.13वें दिन का युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा है कि मैं कीव में ही हूं…कहीं छिपा नहीं.यूक्रेन की सरकार की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवानों को खो चुका है. यही नहीं रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेनी सेना ने नष्‍ट कर दिया है. रूस और यूक्रेन की जंग ने हजारों जिंदग‍ियां तबाह कर दी है. इस युद्ध ने यूक्रेन की आवाम पर गंभीर असर किया है. अब तक कई मासूम लोग मारे जा चुके हैं. यूक्रेन‍ियन एक्टर पाशा ली भी अपने देश को बचाते हुए जान गंवा बैठे. रव‍िवार को ओडेसा इंटरनेशनल फ‍िल्म फेस्ट‍िवल में पाशा की मौत की जानकारी दी गई. रूस और यूक्रेन की जंग शुरू होने पर एक्टर पाशा ने अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर से किनारा कर लिया था. वे यूक्रेन की टेर‍िटोर‍ियल डिफेंस यून‍िट में शाम‍िल हो गए थे. 33 वर्षीय पाशा रूस के साथ जंग में अपने देश यूक्रेन को बचा रहे थे. वे फ्रंटलाइन में खड़े होकर सेना के निर्देशों का पालन कर रहे थे. इसी दौरान 6 मार्च को इरप‍िन में बमबारी के बीच पाशा की मौत हो गई.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर 2778 नए प्रतिबंध लगाए गए
न्यूयॉर्क की प्रतिबंधों पर नजर रखने वाली साइट के मुताबिक 22 फरवरी से पहले ही रूस पर 2,754 प्रतिबंध थे. यूक्रेन पर हमले के बाद 2,778 नए प्रतिबंध लगाए गए. जिसके बाद रूस पर लगे प्रतिबंधों की कुल संख्या बढ़कर हो गई 5,532. इसी के साथ रूस ने 3,616 प्रतिबंधों वाले ईरान को पछाड़ते हुए नंबर वन की पॉजिशन हासिल की. प्रतिबंधों के मामले में रूस और ईरान के बाद तीसरे नंबर पर 2,608 प्रतिबंधों के साथ सीरिया है तो चौथे नंबर पर 2,077 प्रतिबंधों के साथ नॉर्थ कोरिया. न्यूयॉर्क की प्रतिबंधों पर नजर रखने वाली साइट के मुताबिक स्विटजरलैंड ने रूस पर सबसे ज्यादा 568 प्रतिबंध लगाए हैं. यूरोपियन यूनियन ने 518, कनाडा ने 454, ऑस्ट्रेलिया ने 413 प्रतिबंध लगाए हैं. जबकि अमेरिका रूस पर प्रतिबंध लागने के मामले में 5वें नंबर पर है. अमेरिका ने रशिया पर 243 प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं ब्रिटेन और जापान ने सिर्फ 35 प्रतिबंध लगाए हैं.
रूस और यूक्रेन के युद्ध से सर्राफा भारत का बाजार गर्म
सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। चांदी जहां सात माह बाद फिर 70 हजार के स्तर पर है तो सोना भी 16 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। कारोबारियों के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का असर अब सराफा बाजार पर नजर आ रहा है। यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक चांदी इससे पहले दो अगस्त 2021 को 70 हजार रुपये थी। वहीं, कानपुर में चांदी सबसे महंगी 2011 में हुई थी, उस समय चांदी का भाव 75,100 रुपये रहा था। दूसरी ओर सोना इससे पहले 53,400 रुपये पर सात नवंबर 2020 को था। वैसे कानपुर में सबसे महंगा सोना सात अगस्त 2020 को 57,900 रुपये पर बिका था।

Continue Reading
You may also like...

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING