Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

कोरोना काल से घर में बंद थे तीन बच्चे, पुलिस ने अपने ही मां-बाप के चंगुल से बचाया

कोरोना काल से घर में बंद थे तीन बच्चे, पुलिस ने अपने ही मां-बाप के चंगुल से बचाया
सीएन, ओविएडो।
पूरी दुनिया कोविड-19 के प्रभाव से निकल चुकी है। लेकिन तीन बच्चों के लिए ये त्रासदी अब जाकर खत्म हुई है। लगभग चार साल बाद इन बच्चों को सूर्य की रोशनी नसीब हुई है। और खुली हवा में सांस ले पाए हैं। क्योंकि साल 2021 से इनके पैरेंट्स ने इनको लॉकडाउन के नाम पर टोटल आइसोलेशन घर में बंद में रखा था और चेहरे पर फेस मास्क लगाए रखने को मजबूर किया गया था। ये घटना स्पेन के ओविएडो शहर की है। यहां  पुलिस ने 8 साल की दो जुड़वां बहनें और उनके 10 साल के एक भाई को रेस्क्यू किया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी मां एक जर्मन-अमेरिकन मूल की महिला है और पिता जर्मन मूल के हैंं इन दोनों को आदतन मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार और बच्चों को छोड़ने के साथ-साथ घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं जांच अधिकारियों ने बताया कि ये कपल कोविड सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित थें ;यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है जिसमें वायरस से संबंधित तर्कहीन भय पैदा हो जाता है, जिसके चलते इन्होंने अपने बच्चों को  इतने लंबे समय से सख्त आइसोलेशन में रखा थां पड़ोसियों की शिकायत पर स्पेन पुलिस ने इस मामले में जांच की शुरुआत की दरअसल पड़ोसियों ने लंबे समय से बच्चों को स्कूल जाते या बाहर खेलते नहीं देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की 28 अप्रैल को जांच अधिकारी जब घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने बच्चों को बेहद दयनीय स्थिति में पाया एक जांचकर्ता के मुताबिक बच्चों की हालत बेहद खराब थीं जब अधिकारी बच्चों को बाहर ले आए तो वह पर दिल दहला देने वाला थां उन्होंने बताया, जैसे ही हम उन्हें बाहर ले गएं तीनों बच्चे गहरी सांस लेने लगे, मानो  बाहर की दुनिया से वो बिलकुल अनजान हैंं। स्पेन के आउटलेट्स ने इनकी तस्वीरें जारी की हैं। इनमें बच्चों को घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाए दिखाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे। एक बच्चे ने घास को छूने के लिए हाथ बढ़ाया। सालों बाद बाहरी दुनिया के साथ ये उनका पहला अनुभव था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि परिवार बिना किसी हस्तक्षेप के इतने लंबे समय तक अलग-थलग कैसे रह पाया। इस मामले ने पूरे स्पेन में आक्रोश पैदा कर दिया है। यहां कोविड के लॉन्ग टर्म साइकोलॉजिकल इफेक्ट के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं। 

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING