अंतरराष्ट्रीय
आज 15 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस : सम्पूर्ण विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने का दिन
आज 15 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस :सम्पूर्ण विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने का दिन
सीएन, नैनीताल। विश्व परिवार दिवस या अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या 237 के द्वारा प्रतिवर्ष 15 मई को “अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस” मनाने की शुरुआत हुई। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा वर्ष 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष या वैश्विक परिवार दिवस घोषित किया था। सम्पूर्ण विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1995 से यह सिलसिला हर साल जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए 15 मई को सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के लिए जिस प्रतीक चिह्न को चुना गया है, उसमें हरे रंग के एक गोल घेरे के बीचों बीच एक दिल और घर अंकित किया गया है। इससे स्पष्ट है कि किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है। परिवार ही हर उम्र के लोगों को सुकून पहुंचाता है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का उद्देश्य ऐसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है जिनका संबंध परिवार से होता है। इस दिन लोग अपने परिवार के लिए, अपनी नुकसानदेह आदतों, जैसे धूम्रपान आदि को छोड़कर स्वस्थ और अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेते हैं। परिवार दो प्रकार के होते हैं-एक एकल परिवार और दूसरा संयुक्त परिवार होता है। एकल परिवार में मां-बाप और बच्चे रहते हैं, जबकि संयुक्त परिवार में मां-बाप और बच्चों के साथ दादा-दादी व अन्य घर के सदस्य जैसे-चाचा-चाची, बुआ आदि सभी साथ में रहते हैं। परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने से तनाव और चिंता को कम करने और समग्र मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिल सकती।