अंतरराष्ट्रीय
क्या अगले कुछ घंटों में शक्तिशाली रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा
क्या रूस अमेरिका का सामना कर पाता, किसकी सेना ज्यादा शक्तिशाली
सीएन, मॉस्को। शक्तिशाली रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में वो पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार को हमला कर दिया। सरकारी इमारतों के निकट गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थी। रूस की इस कार्रवाई से यूरोप में व्यापक युद्ध की आशंकाएं पैदा हो गई है और साथ ही उसे रोकने के लिए दुनियाभर में प्रयास भी शुरू हो गए हैं। इस लड़ाई में अमेरिका और पश्चिमी देशों के भी शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने आखिरी वक्त पर हाथ खड़े कर दिए. यदि अमेरिका इस जंग का हिस्सा बनता, तो तस्वीर पूरी तरह से अलग हो सकती थी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या रूस अमेरिका का सामना कर पाता? दोनों में से किसकी सेना ज्यादा शक्तिशाली है?
अमेरिका है नंबर वन
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के पास दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली सेना है. जबकि अमेरिका इस मामले में नंबर वन है. रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका की सेना दुनिया में सबसे शक्तिशाली है. दरअसल, ग्लोबल फेरीपावर ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें देशों को उनकी सैन्य शक्ति के आधार पर रैंक किया गया है.
50 फैक्टर्स के आधार पर मिली रैंकिंग
इस रैंकिंग को तैयार करने के लिए 50 फैक्टर्स को ध्यान में रखा गया. इस पावर इंडेक्स में अमेरिका 0.0453 स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. इसकी एक वजह अमेरिका का 700 बिलियन डॉलर का रक्षा बजट है. दूसरे नंबर पर रूस है, जिसका स्कोर 0.0501 रखा गया है. रूस के पास करीब 900,000 सैनिक हैं. चीन की बात करें, तो वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उसके सैनिकों की संख्या 2 मिलियन के आसपास है. यूक्रेन टॉप-20 में भी नहीं है। ब्रिटेन का नंबर लिस्ट में भारत और फ्रांस के बाद आता है. ब्रिटेन को 8वें नंबर पर रखा गया है. ब्राजील को टॉप 10 में जगह मिली है, लेकिन रूस का सामना कर रहा यूक्रेन टॉप-20 में भी नहीं है. ऐसे में समझा जा सकता है कि उसे अमेरिका और नाटो के सहयोग की कितनी जरूरत है. यूक्रेन 22वें नंबर पर है. ग्लोबल फेरीपावर की तरफ से बताया गया है कि इस लिस्ट को कई बातों को ध्यान में रख तैयार किया गया है. जिस देश का इंडेक्स स्कोर कम है, उसकी सेना ज्यादा ताकतवर है. सबसे परफेक्ट इंडेक्स स्कोर 0.0000 है.
ये हैं टॉप-10 में जगह बनाने वाले देश
- अमेरिका-0.0453
- रूस-0.0501
- चीन-0.0511
- भारत-0.0979
- जापान-0.1195
- दक्षिण कोरिया-0.1195
- फ्रांस-0.1283
- ब्रिटेन-0.1382
- पाकिस्तान-0.1572
- ब्राजील-0.1695