दुर्घटना
नैनीताल के मल्लीताल स्थित चीना बाबा के समीप ब्रिटिशकालीन भवन भीषण आग से हुआ खाक, कोई जनहानि नही
सीएन, नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल के मल्लीताल स्थित चीना बाबा के समीप मंगलवार देर शाम एक ब्रिटिशकालीन भवन में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से इस भवन में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूरी तरह से जल गया, जबकि दीना होटल, कंप्यूटर सेंटर सहित अन्य भवनों को भारी क्षति हुई है। हालाँकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम को सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर भवन से धुआं उठते देखा गया। भवन में मौजूद लोगों ने आग बुझाने वाले यंत्रों से आग में नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया था, लेकिन भवन लकड़ी का होने के कारण कुछ ही मिनटों में आग बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया।सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, साथ ही अन्य स्थानों से भी वाहन बुलाए गए। लगभग साढ़े आठ बजे आग कुछ हद तक नियंत्रित हो गई, हालाँकि धुएं का गुबार देर से आ रहा था। गेट के पास स्थित फायर हाइड्रेंट की पानी लाइन में कम फोर्स होना बताया गया। घटना स्थल पर पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड के साथ ही स्थानीय लोगों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले भी मल्लीताल क्षेत्र में ब्रिटिशकालीन भवनों में आग की घटनाएं हूई हैं। कुछ माह पहले पुराने लंदन हाउस जलकर खाक हो गया था, जबकि पिछले वर्षों में भी कई ऐतिहासिक भवन आग की भेंट चढ़ चुके हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे हुए हैं।






























































