दुर्घटना
होटल मैनेजमेंट का कोर्स किये डिलीवरी ब्वॉय की सड़क हादसे में गई जान
सीएन, लालकुआं। बरेली रोड संख्या 109 में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, इन घटनाओं में कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं, ताजा मामला मोतीनगर के समीप हुआ है जहां देर रात खाना देने जा रहे एक डिलीवरी ब्वॉय की सड़क हादसे में जान चली गई। उसे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर वाहन चालक की तलाश कर रही है। सुभाषनगर, भोटिया पड़ाव निवासी 35 वर्षीय नितिन गुणवंत हल्द्वानी में एक फूड डिलीवरी कंपनी में काम करते थे। उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ था। कंपनी में वह बीते दो वर्षों से बतौर डिलीवरी बॉय काम कर रहे थे। देर रात उन्हें मोतीनगर से खाने का आर्डर मिला। खाना पैक करके वह रात पौने एक बजे मोतीनगर डिलीवरी देने को निकले। इसी दौरान मोतीनगर के पास रात पौने एक बजे उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से हो गई। वाहन की चपेट में आकर डिलीवरी बॉय कई मीटर तक घसीटते हुए गया। जिससे उसके सिर और पैर बुरी तरह कुचल गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से नितिन को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।














































