दुर्घटना
उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड…छह मवेशी जिंदा जले, अफरा-तफरी
सीएन, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड हो गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के सिल्ला गांव में शैलेंद्र पुत्र मंगल सिंह की गौशाला में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से छह मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में गौशाला में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। राजस्व विभाग के उप निरीक्षक राकेश भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार छह मवेशियों की मौत हुई है और गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। भट्ट ने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। विभागीय टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है।





























































