दुर्घटना
नेपाल प्लेन क्रैश : पति को यूएसए व पत्नी को ऑस्ट्रेलिया से खींच लाई मौत
सीएन, काठमांडू। नेपाल में 15 जनवरी को यति एयरलाइन्स के विमान क्रैश ने कइयों के सपने खत्म कर दिए। इनमें से एक कपल ये भी है। यह दु:खद कहानी पोखरा के रहने वाले शिवकुमार गुरुंग और कास्की जिले के कस्बे डांगसिंग की रहने वालीं उनकी पत्नी अनुष्का की है। इनकी शादी के महज 2 साल हुए थे। काम के सिलसिले में शिवकुमार अमेरिका, जबकि अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में रहते थे। दोनों लंबे समय बाद अपने घर पोखरा आ रहे थे, लेकिन हादसे का शिकार बन गए। यह दु:खद संयोग है कि यह कपल पहले दिसंबर में पोखरा आकर परिजनों से मिलने की सोच रहा था, लेकिन पुराने रीति-रिवाजों ने उन्हें रोक लिया। कपल ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में काठमांडू में मिलने और वहां से अपने घर पोखरा जाने की योजना बनाई थी। पोखरा में शिवकुमार के बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। उनके माता-पिता चाहते थे कि वे यहां आकर अपनी मैरिज रजिस्टर्ड करा लें, ताकि फिर दोनों अमेरिका में रह सकें। इसी योजना के तहत शिवकुमार गुरुंग 27 दिसंबर को अमेरिका से काठमांडू आए। अनुष्का गुरुंग भी ऑस्ट्रेलिया से काठमांडू आ गईं। उनकी शादी को अभी 2 साल से ज्यादा हुए थे। लेकिन भविष्य की खातिर उन्हें जल्द अलग होना पड़ा था। अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही थी और शिव कुमार अमेरिका में बिजनेस कर रहे थे। दरअसल, यहां रीति-रिवाजों में माना जाता था कि पूस के महीने में कहीं जाना इतना अच्छा नहीं होता। इसलिए शिवकुमार और अनुष्का ने पूस खत्म होने के बाद संक्रांति मनाने पोखरा जाने की सोची। शिव के चचेरे भाई ज्योति गुरुंग ने कहा, “उनकी योजना मैरिज का रजिस्ट्रेशन कराने की थी।”बता दें कि 9 दिसंबर 2022 से पौष या पूस मास शुरू हुआ था, जो 7 जनवरी 2023 को समाप्त हुआ। दुर्भाग्य से कपल जिस जहाज से काठमांडु से पोखरा जा रहा था, वो सुबह करीब 11 बजे सेटी खोंच में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस तरह साथ रहने की कसमें खाने वाले एक ही जगह मर गए। 76 वर्षीय सूबेदार भक्त बहादुर और 72 वर्षीय मां बुद्धि सुब्बा गुरुंग घर में मायूस बैठे अपने बेटे की राह देख रहे थे। लेकिन जब कपल की मौत की खबर मिली, तब से वे सदमे में हैं। शिवकुमार अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पहला रिश्ता टूटने के बाद शिवकुमार की अनुष्का से दूसरी शादी थी। हिमालयी राष्ट्र नेपाल के 30 से अधिक वर्षों में इस सबसे घातक विमानन दुर्घटना में पोखरा के रिसॉर्ट शहर में नए ओपन हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान नदी के घाट में गिर गया था। प्लेन में 72 लोग सवार थे। हादसे में सब मारे गए। यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी थी। उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है। इसी दौरान प्लेन हादसे का शिकार हो गया।