दुर्घटना
निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 बच्चे घायल
सीएन, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में करीब 36 स्कूली बच्चे सवार थे। दुर्घटना में 10 से 15 बच्चों को चोटें आई हैं, जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया है। घायल बच्चों को तत्काल उपचार के लिए मुखानी स्थित साई अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की देखरेख में सभी बच्चों को टिटनेस इंजेक्शन लगाए। जिन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, उनका एक्स-रे करवाया गथा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस जयपुर बीसा चौराहे से मुड़ी, सामने से आ रहे एक अन्य निजी स्कूल वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई।मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तत्काल दूसरी बस भेजकर बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
