दुर्घटना
नशामुक्ति केंद्र में सनसनीखेज मामला, एक युवक का शव फंदे से लटका मिला
सीएन, हरिद्वार। नगर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी स्थित नशामुक्ति केंद्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस नशामुक्ति केंद्र में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई संदिग्ध मौतों के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन केंद्र संचालक के खिलाफ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में युवक ने किन परिस्थितियों में सुसाइड किया, इस पर पड़ताल की जा रही है। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच चल रही है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नशामुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठ रहे हैं
