दुर्घटना
उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
सीएन, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। यहां द्रोणागिरि मार्ग पर सुराहीथोता के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई जा गिरा है, मौके पर ही चालक की मौत हो गयी। गुरुवार की शाम थाना जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि द्रोणागिरि मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई जा गिरा है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलने पर जोशीमठ से एसडीआरएफ टीम दिगपाल लाल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंची टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन गुरखा रेजिमेंट का यूके-15सी-9007 था जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था। उक्त वाहन सवार नीति घाटी की ओर घूमने गया था एवं वापस आते समय वाहन फिसलने से अनियंत्रित होने पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मध्य रात्रि घनघोर अंधेरे में मौके पर पहुँचकर किसी तरह रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को स्ट्रेचर की सहायता से 600 मीटर ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस को सौप दिया है।