अल्मोड़ा
कार्य के रुपये लेने गया ठेकेदार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
सीएन, अल्मोड़ा।काम वाला मुझे रुपये नहीं दे रहा है, देर रात तक वह रुपये देने की बजाए मुझे अपने वाहन में इधर-उधर घुमा रहा है। मैं क्या करूं।’ डेढ़ माह पूर्व कार्य के रुपये लेने काम वाले के पास गया ठेकेदार अंतिम बार स्वजनों को फोन में यह बात कहकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अल्मोड़ा खत्याड़ी निवासी ठेकेदार का अब तक सुराग नहीं मिलने से स्वजन चिंतित हैं। अपहरण और अनहोनी की आशंका के बीच स्वजनों ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की है। जबकि पुलिस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है।
खत्याड़ी निवासी पप्पू कुमार ने तहरीर देकर कहा कि ठेकेदारी का कार्य करने वाले उसके 32 वर्षीय जीजा रविकांत पटेल किराए में अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। बीते 16 अगस्त की शाम रुपये लेने काम वालों के पास जाने की बात कहकर घर से निकले। पहले वह अपने दो श्रमिकों के साथ बाजार आए। कुछ देर बाद तीनों बाजार से अपने-अपने घरों के लिए निकलने की बात कहकर चले गए। लेकिन ठेकेदार घर नहीं पहुंचा। उसी रात कुछ देर बाद रविकांत ने बिहार फोन कर बताया कि संबंधित कामवाला रुपये नहीं दे रहा है। वह रुपये लेने काम वाले के पास आया था, लेकिन संबंधित व्यक्ति रुपये देने की वजाए इधर से उधर वाहन में घुमा रहा है। जिसके बाद ठेकेदार का मोबाइल बंद हो गया। घटना के बाद से अब तक मोबाइल ऑन नहीं हुआ है। संदिग्ध हालत में लापता ठेकेदार का अब तक सबूत नहीं मिलने से स्वजन चिंतित हैं। उसके बाद से ठेकेदार का मेबाइल फोन बंद है। इधर स्वजनों ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने बताया कि ठेकेदार लापता के संबंध में मेरे पास जानकारी नहीं है, मामले की जानकारी ली जाएगी। कार्रवाई की जाएगी।