क्राइम
पाक सीमा पर सर्च नाकाबंदी कर जिला पुलिस गुरदासपुर ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
सीएन, गुरदासपुर। भारत पाकिस्तान सीमा के साथ लगते ईलाकों मे गत रात विशेष सर्च ऑपरेशन तथा विशेष नाकाबंदी कर जिला पुलिस गुरदासपुर ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 30 ग्राम हैरोईन,6 जिंदा कारतूस,एक कार,6 मोटर साईकल बिना नंबर,6 मोबाईल तथा तेज हथियार बरामद किए। इस सारी रात चले विशेष सर्च ऑपरेशन की अगवाई डी.आई.जी.इन्टैलीजैंस तथा जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर ने की। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर दीपक हिलोरी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंजाब के आदेश पर 15 अगस्त के मददे नजर 4-5 अगस्त की रात को भारत पाकिस्तान सीमा के साथ लगते ईलाकों मे विशेष सर्च ऑपरेशन चला गया। जिसमे डी.आई.जी.इन्टैलीजैंस बाबू लाल मीना विशेष रूप मे शामिल हुए। इस संबंधी सीमावर्ती गांव चंदू वडाला,दोस्तपुर,रूडियाना तथा शहूर कलां मे बड़ी संख्या मे पुलिस कर्मचारियां के साथ नाकेबंदी की गई तथा 10 विशेष नाके लगाए गए। जिसमे 350 पुलिस कर्मचारी तथा 10 गजटिड अधिकारी तैनात किए गए। इस नाकों पर आरोपी हरजीत सिह उर्फ जीती पुत्र गुरमेज सिंह निवासी शहूर कलां तथा सुबेग सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी रूढियाना को काबू कर इनके पास से 30 ग्राम हैरोईन,6 जिंदा कारतूस,एक कार,6 मोटर साईकल बिना नंबर,6 मोबाईल तथा तेज हथियार बरामद किए। आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी के अनुसार आरोपी पहले भी इस तरह के केसों मे संल्पित है तथा इस बात की जांच की जा रही है कि कही इनके पाकिस्तान मे बैठे भारत विरोधी लोगों से संबंध तो नही।