क्राइम
स्कूटी पर जा रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला, मीडिया संगठन ने गिरफ्तारी की उठाई मांग
स्कूटी पर जा रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला, मीडिया संगठन ने गिरफ्तारी की उठाई मांग
सीएन, धर्मशाला। यहां रविवार की देर रात खबर के सिलसिले में खनियारा की ओर जा रहे एक पत्रकार पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार पर हुए इस हमले की मीडिया संगठन एआईएमए ने निंदा करते हुए पुलिस से इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला में एक अखबार के स्थानीय पत्रकार राकेश भारद्वाज पर देर शाम उस वक्त बाइक सवार तीन लोगों ने हमला कर दिया जब वे अपनी स्कूटी पर सवार होकर खनियारा की ओर जा रहे थे। आरोप है कि मोटर साइकिल पर सवार होकर आए लक्की नामक युवक व उसके दो अन्य साथियों ने पहले तो अपनी बाइक से भारद्वाज की स्कूटी को टक्कर मार कर उन्हें गिराया और बाद में उन पर राउॅड और डंडों से हमला बोल दिया। बताया गया है कि हेलमेट पहने होने के कारण उनके सिर पर तो चोट नहीं लगी लेकिन शरीर चोटें आई हैं। आज वे मेडिकल कराएंगे। पत्रकार संगठन आल इंडिया संगठन के कांगड़ा जिला अध्यक्ष रजनीश ठाकुर ने निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रजनीश ठाकुर ने कहा कि पीड़ित पत्रकार पर धर्मशाला में लकी और उसके अन्य साथियों ने जो मिलकर हमला किया है वह एक निंदनीय कृत्य है। इस घटना पर चुनाव आयोग और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री संज्ञान लेना चाहिए। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि आगे से ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। अगर पुलिस प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा का संज्ञान नहीं लेता है तो पूरे प्रदेश में एआईएमए संगठन में धरने प्रदर्शन करेगी। रजनीश ठाकुर ने कहा कि फोन पर एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर से फोन माध्यम से मांग की गयी है। एएसपी ने आश्वासन दिया है कि पत्रकारों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मामला धर्मशाला थाने में है मामले की जानकारी ली जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।