उधम सिंह नगर
नशा मुक्ति केंद्र नशे का अड्डा, प्रशासन ने किया शील
ंसीएन, सितारगंज। सितारगंज नगर के बिज्टी चौराहे पर संचालित नशा मुक्ति केंद्र को स्वास्थ्य, पुलिस, औषधि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। केंद्र में भर्ती 31 मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र व पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों में शिफ्ट किया है। प्रकरण में औषधि विभाग के निरीक्षक ने प्रतिबंधित दवाइयां मिलने पर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसीएमओ तपन शर्मा, चिकित्साधीक्षक डा. राजेश आर्य, ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बिज्टी चौराहे पर संचालित नशा मुक्ति केंद्र में छापामारी की थी। औषधि निरीक्षक को केंद्र में प्रतिबंधित दवाइयां मिली थीं। केंद्र संचालक मौके पर जरूरी पत्रावली भी नहीं दिखा सका था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश देते हुए संचालक को नोटिस जारी किए थे। एसीएमओ तपन शर्मा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, चिकित्साधीक्षक डा. राजेश आर्य, ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी की संयुक्त टीम नशा मुक्ति केंद्र पहुंची। एसीएमओ तपन शर्मा ने बताया कि केंद्र में 31 मरीज भर्ती मिले। जिन्हें दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों व पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों में एंबुलेंस के जरिए शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद नशामुक्ति केंद्र को सील कर किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में की गई छापामारी में प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस को तहरीर सौंपी है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के निरीक्षण में एसीएमओ तपन शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को प्रतिबंधित दवाइयां मिली थीं। प्रकरण में तहरीर मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।