क्राइम
गिर गई रजिस्टार कानून के ऊपर गाज, विजिलेंस टीम ले गई अपने साथ
गिर गई रजिस्टार कानून के ऊपर गाज, विजिलेंस टीम ले गई अपने साथ
सीएन, हल्द्वानी। व्यस्ततम तहसील में भीड़ भाड़ बढ़ाना प्रारंभ हुई थी हुई थी अचानक विजिलेंस टीम की गाज रजिस्टार कानूनगो के ऊपर जा गिरी जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसे विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि एक काम के एवज में घूस की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई विजिलेंस टीम ने तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । विजिलेंस की टीम ने आज सुबह के समय अपना जाल बिछा कर हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे काम करवाने के एवज में दस हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। साथ ही एसपी विजलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया की टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।








































