Connect with us

क्राइम

एसएसपी नैनीताल ने के प्रभारी अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी कर दिए कड़े निर्देश

सीएन, नैनीताल। आज एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।मीटिंग से पूर्व कर्मचारियों का सम्मलेन लिया गया। कर्मचारियों की समस्याओं को भली भांति सुना गया तथा निराकरण किया गया। डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा सभी प्रभारियों को सड़क परिवहन तथा हाईवे मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किए e-DAR पोर्टल के संबंध के विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को RAD ऐप पर शत प्रतिशत अंकन करने एवम् e-DAR के अनुसार 10 फार्मों में निर्धारित प्रारुपनानुसार MACT की रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा राज्य में थानों में लंबित वाहनों के निस्तारण कार्यवाही में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। ट्रैफिक वोलंटियर स्कीम का भलीभांति अवलोकन करें, volunteer की नियुक्ति स्कीम में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही की जाय। थाना क्षेत्रों के स्थित सभी रिजॉर्ट, होटलों तथा होमस्टे की चेकिंग जारी रखी जाय। इसकी प्रगति आख्या नियमित रूप से प्रेषित करें। नाबालिक बच्चों की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए जनपद स्तर में अभियान चलाया जाए। गुमशुदा बच्चों तथा महिलाओं के संबंध के गंभीरता लेकर नियमानुसार गुमशुदगी दर्ज करें। इस संबंध में किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी क्षेत्राधिकारी भी अपने अपने सर्किल के थानों के गुमशुदाओं की स्थिति का पर्यवेक्षण करें। सभी थाने कुशल कार्ययोजना बनाकर इनामी अपराधियों की धर पकड़ की कार्यवाही करें।थानो में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र का तत्काल निस्तारण करें। संबंधित क्षेत्राधिकारी भी अपने स्तर से जांच अधिकारियों के कार्यों का रिव्यू करेंगे। आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करें। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कुशल कार्ययोजना बनाकर अवैध नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी की जाय। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता लेकर त्वरित निस्तारण करें। माह में जनपद में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए कानि. इसरार नबी, सीसीटीवी शाखा तथा प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए उनिविक्रम सिंह, कानि. खुशाल सिंह बिष्ट, एलआईयू शाखा, कानि. अनिल गिरी, एसओजी, कानि. गगन भंडारी, थाना रामनगर, कानि0 सुनील खत्री परिवहन शाखा को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कानि. इसरार नबी को पिछले दिनों में मुखानी में हुई चोरियों का खुलासा करने में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा उपहार भी भेंट किया गया। गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, समस्त क्षेत्राधिकारी, श्रीमती दीपा रानी अभियोजन अधिकारी हल्द्वानी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING