उधम सिंह नगर
पांच मेडिकल स्टोरों में एसटीएफ का छापा : पांच लाख की नकली दवा बरामद
किच्छा में 78 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक बाइक सवार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
सीएन, देहरादून/उधमसिंह नगर। उत्तराखंड में नशे और नकली दवाइयों का गोरखधंधा किस तरह और कितनी तेज़ी से फैल रहा है, इसकी बानगी के लिए दो बड़ी खबरें सामने आईं। देहरादून की एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम ने रुड़की के सलेमपुर गांव के 6 गोदामों में बड़ी छापेमारी की और भारी मात्रा में खुली दवाइयां, एक्सपायरी डेट वाली दवाएं और दवा बनाने का कच्चा माल बरामद किया। पुलिस के मुताबिक इस छापेमारी में 5 लाख से ज़्यादा गोलियां मिलीं। वहीं, उधमसिंह नगर ज़िले में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 6 दर्जन से ज़्यादा नशीले इंजेक्शन ज़ब्त किए गए। रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में दवाइयों का जो ज़खीरा पुलिस के हाथ लगा, उसके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है। एसटीएफ देहरादून ने अवैध तरीके से रखी दवाइयों की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की। ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा का कहना है कि जांच के साथ ही गोदामों को सील करने का एक्शन लिया जा रहा है। इधर, इस मामले में एएनआई ने एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के बयान को ट्वीट करते हुए 5 लाख से ज़्यादा टैबलेट बरामद करने की बात कही। आपको बता दें कि जून के पहले ही हफ्ते में रुड़की के पास भगवानपुर, लक्सर व सहारनपुर में नकली दवाओं के धंधेबाज़ों पर छापा मारा था, जिसमें मंडावर पुलिस चेकपोस्ट से पांच शातिरों को दबोचा गया था। नकली दवाओं के पूरे नेटवर्क के खुलासे के साथ ही लाखों की कीमत वाली नकली व अपमिश्रित दवाओं व कच्चे माल की बड़ी खेप ज़ब्त की गई थी। एक महीने से भी कम समय में इस तरह की छापेमारी दूसरी बड़ी कार्रवाई कल गुरुवार को हुई। इधर, उधमसिंह नगर में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। किच्छा पुलिस ने 78 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक बाइक सवार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर ने बरेली के मेडिकल स्टोर से नशीले इंजेक्शन लाकर किच्छा और रुद्रपुर में बेचने की बात कबूल की। इस स्टोर के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस से बात की जा रही है।