क्राइम
हल्द्वानी मटर गली के पास प्राधिकरण की टीम ने तोड़ी आठ अवैध दुकानें
हल्द्वानी मटर गली के पास प्राधिकरण की टीम ने तोड़ी आठ अवैध दुकानें
सीएन, हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण ने शहर में अब अवैध निर्माण पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए रखी है। प्राधिकरण की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम कर रही है। ताजा अपडेट यह है कि हल्द्वानी की मटर गली के पास भी प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि 8 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की मटर गली में व्यायामशाला के पास अवैध दुकानों का निर्माण हो रहा था। जहां पर जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने आज ध्वस्तीकरण किया है। जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की एक टीम मंगलवार को मटर गली व्यायामशाला के पास पहुंची। यहां पहुंचने के बाद प्राधिकरण की टीम ने अवैध तरीके से किए गए 8 दुकानों के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण के सचिव ऋचा सिंह ने जानकारी दी और बताया कि जिन दुकानों को ध्वस्त किया गया है, वह दुकानें पूरी तरह से अवैध थी। जिन्हें तोड़ने के निर्देश पहले भी दिए गए थे। ऐसे में अब प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।