क्राइम
नैनीताल शहर में दूसरे दिन भी जारी रहा व्यापक सत्यापन अभियान, 39 लोगों का चालान
सीएन, नैनीताल। पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र के निर्देशन में18 अक्टूबर तक नैनीताल शहर में बाहरी व्यक्तियों, टैक्सी चालकों, किरायेदारों, बोट चालकों, फेरी लगाने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा सत्यापन अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। उक्त अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में आज मल्लीताल थाना क्षेत्रांतर्गत न्यू चाटर्न लॉज, पॉपुलर कंपाउंड, बीडी पांडे हॉस्पिटल कंपाउंड में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध दो टीमों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया तथा तल्लीताल क्षेत्रांतर्गत शेरवुड कॉलेज कंपाउंड, मॉल रोड, जिला पंचायत रोड एरिया में दो टीमों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा समस्त क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पूर्व में हुए सत्यापन चेक करते हुए सभी का आधार कार्ड चेक किया गया। आधार कार्ड को रेंज टेक्निकल टीम निरीक्षक जीबी जोशी, उप निरीक्षक सोनू बाफिला, कानि. संजय सिंह रावत द्वारा आधार की वेबसाइट से चेक करते हुए व्यक्तियों के मोबाइल नंबर व आधार नंबर वेरीफाई किए गए। बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए मल्लीताल पुलिस टीम द्वारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 09 व्यक्तियों के 10-10 हजार के चालान किए गए। उक्त सत्यापन अभियान के अंतर्गत तल्लीताल पुलिस टीम द्वारा तल्लीताल क्षेत्रांतर्गत शेरवुड कंपाउंड, डीएसबी कैंपस के आसपास के इलाके में, मॉल रोड, जिला पंचायत रोड में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों को थाने भिजवाया गया। उक्त अभियान के अंतर्गत (मल्लीताल क्षेत्र के 450 व्यक्तियों, तल्लीताल क्षेत्र में 380 व्यक्तियों) को चेक किया गया। तल्लीताल क्षेत्र में बिना सत्यापन के रह रहे कुल 20 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई तथा 10 लोगों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 10-10 हजार के चालान किए गए।