क्राइम
प्राधिकरण ने अयारपाटा क्षेत्र में तीन मंजिला भवन किया ध्वस्त
प्राधिकरण ने अयारपाटा क्षेत्र मैं तीन मंजिला भवन किया ध्वस्त
सीएन, नैनीताल। झील विकास प्राधिकरण ने बुधवार को नगर के अयार पाटा क्षेत्र में तीन मंजिला भवन ध्वस्त किया। शुरू में प्राधिकरण द्वारा इस भवन को शिव किया गया था। बुधवार की सुबह प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और दर्जनों मजदूरों ने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त करना शुरू कर दिया था। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि अयारपाटा में सैयद सिद्धकी के भवन को टीम द्वारा जुलाई माह में सील किया गया था। उसके बाद भवन स्वामी आयुक्त न्यायालय की कोर्ट में अपील पर गए हुए थे जहां से उनका अपील खारिज हो गई। जिसके बाद अवैध रूप से बन रहे भवन को ध्वस्त रहा है। इस मौके पर प्राधिकरण के जेई उपाध्याय रघुवीर भारती, अंकित बोरा, इरशाद हुसैन, महेश जोशी, कुशाल सिंह सहित अन्य प्राधिकरण कर्मचारी मौजूद थे l