Connect with us

अल्मोड़ा

महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा भव्य होलिकोत्सव का आयोजन करेगी

सीएन, अल्मोड़ा। महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा द्वारा प्रतिवर्ष महिला होलिकोत्सव का आयोजन अपनी संस्कृति को संरक्षित करने एवं बढ़ाने के उद्देश्य से महिलाओं द्वारा होली को उत्सव का आयोजन किया जाता आ रहा है। उसी परिपेक्ष में आज नंदा देवी में एक आवश्यकीय बैठक तैयारियों के लिए की गई। जिसमें विभिन्न टीमों की टीम लीडर व महिला कल्याण संस्था की सदस्यों ने भाग लिया। होली महोत्सव के बारे में महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए किस प्रकार इस वर्ष महिला होली उत्सव को और भी भव्य  किया जा सके। पारंपरिक होली नए रंग में इस टॉपिक को लेकर महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।निर्णय लिया गया कि होली का कार्यक्रम केवल 25 व 26 फरवरी को किया जाएगा। 25 तारीख को पहले 11:00 बजे से महिलाओं की होली प्रतियोगिता होगी तत्पश्चात 1:00 से स्कूलों के बच्चों की प्रतियोगिता होगी। 11:00 नंदा देवी मंदिर परिसर में सर्वप्रथम खड़ी होली मंदिर की परिक्रमा करते हुए होगी। उसके बाद प्रतियोगिता आरंभ होगी। 26 तारीख को सभी टीमें का जुलूस सिद्ध नौला मंदिर से 11:00 बजे प्रारंभ होगा। 12:30 बजे नंदा देवी मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां 1:00 बजे से कार्यक्रम होगा। बाहर से आई टीमें जिसमें हल्द्वानी, रानीखेत, नैनीताल, बागेश्वर, दनिया, भवाली की टीमें प्रतिभाग करेंगी। अल्मोड़ा में जो टीम प्रथम द्वितीय व  तृतीय आएगी वह बाहर से आई टीमों के साथ प्रतिभाग करेंगी। जलूस में सभी टीमें भाग लेंगी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली टीमों को पाच हजार चार हजार तीन हजार दो हजार व प्रत्येक टीम को 1 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई व संचालन सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। बैठक में  सुश्री आशा पंत, श्रीमती दीपा सतीश जोशी श्रीमती ममता चौहान श्रीमती आशा कर्नाटक श्रीमती राधिका जोशी श्रीमती मंजू जोशी श्रीमती रमा जोशी श्रीमती गीता शाह श्रीमती अनीता रावत श्रीमती चंद्रा अग्रवाल श्रीमती सुनैना मेहरा श्रीमती रेखा चौहान व विभिन् मोहल्लों की  सर्वोदय नगर तल्ला खोल्टा गीता नैनवाल गंगा भट्ट मंजू कांडपाल विनीता भट्ट रैला पाली ममता देवी अंशी देवी सरकार की आली पारु उप्रेती उमा जोशी कर्नाटक खोला -कमला पांडे कविता पांडे जन शिक्षण संस्थान -हेमा कांडपाल गीता भट , स्यूनराकोट ,- गोपाल नयाल कंचन पांडे, सरसों- विमला आर्य खत्याडी – हीरा कनवाल आदि उपस्थित थी।

Continue Reading
You may also like...

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING