धर्मक्षेत्र
नए साल से 2 दिन पहले तीन राशियों की चमकेगी लाइफ, शुक्र गोचर से आएंगे अच्छे दिन
नए साल से 2 दिन पहले तीन राशियों का चमकेगी लाइफ, शुक्र गोचर से आएंगे अच्छे दिन
सीएन, हरिद्वार। साल के अंत में दैत्यों के गुरु शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। शनि की मूल त्रिकोण राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। दिसंबर के महीने में सूर्य के साथ ही कई अन्य ग्रह भी अपनी चाल बदलने वाले हैं। इस माह की शुरुआत में बीते 2 दिसंबर को शुक्र ग्रह मित्र शनि की राशि मकर में प्रवेश से हुई। इसके बाद 28 दिसंबर को शुक्र मकर राशि से निकलकर कुंभ में गोचर करेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विशेष स्थान दिया गया है। असुरों के गुरु को शुभ ग्रहों में से एक माना जाता है। कुंडली में स्थित 12 भाव पर यह अलग.अलग प्रभाव डालता है। यह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है। मीन इसकी उच्च और कन्या इसकी नीच राशि है। धन-वैभव, सुख-समृद्धि, प्रेम.आकर्षण के कारक शुक्र हर 26 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। आपको बता दें दिसंबर में शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। ग्रहों की चाल से किन राशियों के जीवन में दिसंबर के महीने में अच्छे बदलाव आ सकते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि में 28 जनवरी 2025 तक रहने वाले हैं। 28 दिसंबर को शुक्र कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं इस राशि के स्वामी कर्मफल दाता शनि हैं। शुक्र के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होगी। इस राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं। भाई-बहन, धन वैभव और इच्छा के इस भाव में शुक्र के आने से इन जातकों को लाभ होगा। मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं होगा। इनको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। छात्रों के लिए उपयोगी होगा ये गोचर। कन्या राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का यह गोचर अच्छा रहेगा। इन जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। विदेश जाने का मौका मिलेगा। धन लाभ होगा।
आपकी राशि स्वामी शुक्र मित्र राशि मकर में इसी माह गोचर करेंगे। आपको मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। तुला राशि के जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। जमीन, घर और वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। लव लाइफ में समय शुभ रहेगा। आपका सम्मान होगा। कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कुंभ राशि में शुक्र लग्न भाव में गोचर करेंगे चौथे और नवें भाव के स्वामी होने के कारण इस राशि के जातकों को खूब लाभ होगा। काम में सफलता मिलेगी। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी। शादीशुदा जीवन की परेशानियां खत्म हो जाएंगी। इनकम बढ़ेगी।