धर्मक्षेत्र
चारधाम यात्रा : टैक्सी-मैक्सी संचालकों के लिए ग्रीन कार्ड जरूरी, परिवहन विभाग नई व्यवस्था
चारधाम यात्रा : टैक्सी-मैक्सी संचालकों के लिए ग्रीन कार्ड जरूरी, परिवहन विभाग नई व्यवस्था
सीएन, ऋषिकेश। चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में जहां एक ओर चारों धामों को सजाया.संवारा जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जाम से बचने के लिए परिवहन विभाग नई व्यवस्था कर रहा है। अब बिना ग्रीन कार्ड वाले वाहनों को नेपाली फार्म पर ही रोक दिया जाएगा। ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच सत्यनारायण मंदिर के पास नई चेकपोस्ट बनाई जाएगी। जहां ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच होगी। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चारधाम यात्रा मार्गों के चेकपोस्टों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान जाम लग जाता है। इसके साथ ही अनाधिकृत वाहनों का संचालन होता है। जिसे रोकने के लिए इस बार परिवहन विभाग विशेष तैयारी कर रहा है, जिससे ग्रीन.कार्ड न बनाने वाले व्यावसायिक वाहन ऋषिकेश तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच नेपाली फार्म के पास स्थित सत्यनारायण मंदिर के बाहर राजमार्ग पर परिवहन विभाग एक नई चेकपोस्ट बनाने जा रहा है। यहां से सिर्फ उन्हीं व्यावसायिक वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा, जिनके पास ग्रीन-कार्ड और ट्रिप-कार्ड होगा। यहां से लौटाए जाने वाले वाहनों को ग्रीन-कार्ड के लिए हरिद्वार या रुड़की कार्यालय जाना होगा। ऋषिकेश से चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग की सबसे पहली चेक पोस्ट तपोवन ब्रह्मपुरी में है। पिछले साल गाड़ियों की चेकिंग के दौरान यहां रोजाना भीषण जाम लग रहा था, जिस पर सरकार ने नाराजगी जताई थी। इस बार भी यात्रा में तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में जाम से बचने की कोशिश की जा रही है। जिसे लेकर परिवहन सचिव व आयुक्त को ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच नेपाली फार्म के पास सत्यनारायण मंदिर के बाहर नई चेकपोस्ट बनाने का सुझाव दिया था। जिससे दिल्ली, बिजनौर, हल्द्वानी और हरिद्वार की ओर से आने वाले गाड़ियों की वहीं जांच की जा सके। परिवहन आयुक्त ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब तक परिवहन विभाग की चार चेकपोस्ट भद्रकाली, तपोवन, कुठाल गेट और कटापत्थर-डामटा ही अस्तित्व में होती थी, लेकिन इस साल सत्यनारायण मंदिर के बाहर नई चेकपोस्ट अस्तित्व में आ जाएगी। यहां ऋषिकेश की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों की जांच होगी। जिन वाहनों का चारधाम यात्रा को लेकर ग्रीन.कार्ड और ट्रिप.कार्ड नहीं होगा, उन्हें यहीं से लौटा दिया जाएगा। ऐसे वाहन पहले ऋषिकेश तक पहुंच जाते थे और कई बार यात्रा मार्गों तक निकल जाते थे। इन रास्तों पर जाम लगता था। जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे। वहीं 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इसके अलावा 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। चारधाम यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है।
