धर्मक्षेत्र
क्रिसमस का त्योहार धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। क्रिसमस का त्योहार धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया संत एंथोनी चर्च में देर रात्रि और आज प्रातः विशेष प्रार्थना सभा में फादर नेल्सन ने विविध धार्मिक आयोजनों के साथ प्रभु यीशु के धरती पर जन्म लेने को ईश्वरीय घटना बताते कहां की मानवता की रक्षा के लिए परमपिता परमेश्वर ने मानव रूप में जन्म लिया और उन्होंने आपसी प्रेम भाईचारे सौहार्द का संदेश देते हुए समाज में व्याप्त असमानता को समाप्त करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया । चर्च में बड़ी संख्या में उपस्थित ईसाई समुदाय के लोगों ने कैरल गाकर खुशियों का इजहार किया और एक दूसरे को बधाई दी चर्च में आज दिन भर लोगों का आवागमन लगा रहा। इस मौके पर सिस्टर मैरी,शोभा,लौरा, प्रताप सिंह, माया, अजित रेफियल, विमला स्टीफन विनोद , राजू, अनिल जेम्स,सुमित, इमल्डा,कविता,रेजिना, कल्पना पॉल, चार्ल्स, विजय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।





















