Connect with us

धर्मक्षेत्र

मां पूर्णागिरि धाम में मात्र 251 रुपए में होगा मुंडन संस्कार, सीएम ने दिए निर्देश

मां पूर्णागिरि धाम में मात्र 251 रुपए में होगा मुंडन संस्कार, सीएम ने दिए निर्देश
सीएन, चंपावत।
राज्य के चम्पावत जनपद में स्थित टनकपुर के मां पूर्णागिरि धाम मे बाल मुंडन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुंडन की दरों में कमी की गई है। पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंपावत स्थित पूर्णागिरी मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस स्थान पर बच्चे का मुंडन कराने से बच्चा दीर्घायु और बुद्धिमान होता है। इसलिए तीर्थ यात्री यहां पर अपने बच्चों का मुंडन कराने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चंपावत जनपद के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम पर बाल मुंडन की दरों में कमी की गई है और मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत चंपावत ने मुंडन की दर में 81 रुपए की कमी की है। इन दरों में कमी के चलते अब श्रद्धालुओं को 332 रुपए के बजाए मात्र 251 रुपए देने होंगे। इस वर्ष मां पूर्णागिरि धाम का मेला 26 मार्च से शुरू हो गया था जो 15 जून तक संचालित होगा। इसी के साथ पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं से बाल मुंडन के लिए 332 का शुल्क निर्धारित किया गया था। बाल मुंडन के ठेके से जिला पंचायत चंपावत को करीब डेढ करोड़ रुपए की आय होनी थी। जिसके चलते इस क्षेत्र के तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने नाराजगी जताई थी। इस नाराजगी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर संज्ञान लेते हुए 28 अप्रैल को बनबसा में मां पूर्णागिरि धाम मेले की समीक्षा बैठक की जिसमें मुंडन की दर को ज्यादा बताते हुए कम करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला पंचायत ने मुंडन की दरों में संशोधन किया है। इसके साथ ही जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी वह मेला अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुंडन की दर 332 रुपए से कम कर 251 रुपए कर दी गई है। हालांकि दर कम करने से जिला पंचायत को 33.54 लाख रुपये का नुकसान होगा लेकिन नई दरों को ध्यान मे रखते हुए जिला पंचायत को बाल मुंडन के ठेके के निर्धारण में संशोधन करना होगा। बताया गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय इस आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री से पत्राचार करेंगी।

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING