धर्मक्षेत्र
नैनीताल में मुबारक महीने के मौके पर आखिर जुम्मे की रोजेदारों ने नमाज अदा की
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय द्वारा एक माह के रोजे रखे जाते हैं साथ ही कलाम पाक तराबी कर नमाज भी अदा की जाती है। इस मुबारक महीने के मौके पर आखिर जुम्मे (शुक्रवार) की रोजेदारों ने नमाज अदा की। मल्लीताल जामा मज्जिद में अपराह्न 1.15 बजे पर मुफ्ती अजमल काजमी ने नमाज अदा कराई वहीं तल्लीताल मस्जिद में मौलाना मोहम्मद नईम द्वारा नमाज अदा कराई गई। इस मौके पर बडी संख्या में रोजदर और नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी नमाज अदा की। मल्लीताल जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अजमल काजमी ने बताया की रमजान का महीना चल रहा है और उसका आखिरी अक्षरा चल रहा है और रमजान का यह आज आखिरी जुम्मा है जिसे अलविदा कहा जाता है। रमजान के महीने तीन अक्षरे होते हैं पहला रहमत, दूसरा माफि रत तथा तीसरा अश्ररा आंख से छुटकारा जेहनुम के अजब से निजात का चल रहा है। रोजा नमाज तराबी का एतमाम करते हुए पूरे महीने इबादत करते हैं। रमजान के महीने में ही कुरान नाजिल हुआ था इसीलिए तरावी में कुरान की तिलावत की जाती है। चांद देखकर तराबी शुरू होती है और चांद देखकर ही तराबी खत्म हो जाती है।
उन्होंने बताया की इस पाक महीने में तीन सबे कदर की रातें नाजिल की गई हैं। इन रातों में रोजदार रात भर जागकर अल्ला की इबादत करते हैं, जहाँ एक तरफ रोजदारों में ईद आने की खुशी थी वहीं रमजान का महीने समाप्त होने का भी दु:ख था। उन्होंने बताया की हर रोजेदार को ईद की नमाज अदा करने से पहले फित्रा अदा कर ले। इसके अलावा जकाद तथा इमदाद भी समय से अदा करें ताकि गरीब लोगों की भी ईद हो सके। बता दें कि यदि 29 मार्च (शनिवार) का चाँद होता है तो सोमवार यानी 31 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी तथा अगर 30 मार्च (रविवार)का चाँद होता है तो एक अप्रैल (मंगलवार) को ईद की नमाज अदा की जाएगी।
