धर्मक्षेत्र
हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी के डीएसए ग्राउंड मल्लीताल में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज पेश इमाम मुफ्ती अजमल कासमी द्वारा अदा कराई गई इस दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए दुआ की गई बता दें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल फितर की नमाज प्रातः 9:30 बजे डीएसए ग्राउंड नैनीताल में अदा की गई प्रातः सही मुस्लिम समाज के लोग नमाज स्थल में पहुंचने लगे थे और खुलुश के साथ नमाज अदा की तत्पश्चात दुआ में मुफ्ती कासमी द्वारा दुआ की गई जिसमें देश की तरक्की आपसी भाईचारे और खुशी के लिए जायरिनो के दुआ में हाथ उठे उसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी है। बता दे पूरे 1 महीने रमजान माह में चांद देखकर शुरू होता है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखकर पूरे महीने इबादत करते हैं और चांद देखकर रमजान समाप्त होने के पश्चात उसकी खुशी में ईद मनाई जाती है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवस्था कर रखी थी और शांतिपूर्वक ईद उल फितर की नमाज अदा हुई अंजुमन कमेटी द्वारा जिला और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर शुहेल शम्सी,महासचिव जमाल सिद्दीकी, मोहम्मद हामिद,हारून खान पम्मी, सोहेल सिद्धकी, युसूफ खान, अफजल हुसैन फौजी, सैयद नदीम मून, वसी कुरैशी, अकरम शाह, इकबाल कुरैशी, एजाज कुरैशी, फैसल कुरैशी, शमी कुरैशी, जकी कुरैशी, इजहार सिद्दीकी, इकबाल सिद्दीकी, नईम अहमद, मो. इमरान, जावेद हुसैन, इल्याज अहमद, अजमल हुसैन, मो. अरिश सहित सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की है।