धर्मक्षेत्र
आज 19 अगस्त को पांचवा व अंतिम सावन का सोमवार
सीएन, हरिद्वार। आज 19 अगस्त है। आज पांचवा व अंतिम सावन का सोमवार है। सावन का महीना हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण महीना माना गया है जो कि महादेव को बेहद ही प्रिय है। आज 19 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है और इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षा बंधन का पर्व भी है। इसके साथ ही सावन के महीने का समापन भी सोमवार के दिन ही हो रहा है। इस दिन शोभन योग, रवि योग, गजकेसरी योग सहित कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। इस शुभ योग में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने और राखी बांधने से सभी ग्रहों का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है और आशीर्वाद भी बना रहेगा। आज सावन के अंतिम सोमवार का व्रत किया जाएगा। रक्षा बंधन होने के बाद भी इस दिन आप भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। आज प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें। शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करें। व्रत का संकल्प लें, घर या मंदिर में दूध, और गंगाजल आदि से अभिषेक करें। अब दिनभर फलाहार व्रत करें और फिर प्रदोष काल में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित कर शिव चालीसा का पाठ करें। चावल का दान करें। खीर या हलवे का भोग लगाएं और आरती करें। इस दिन माता पार्वती की पूजा भी करें।
जानें शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को रात 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 25 मिनट से लेकर 05 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।
सावन सोमवार पर पूजा में पढ़ें यह मंत्र
ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।।