धर्मक्षेत्र
आज 27 अक्टूबर को है रमा एकादशी का व्रत : भगवान विष्णु को समर्पित
आज 27 अक्टूबर को है रमा एकादशी का व्रत : भगवान विष्णु को समर्पित
सीएन, हरिद्वार। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी कहते हैं और धर्म शास्त्रों में इसका विशेष महत्व माना गया है। रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है और कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी पाप मिट जाते हैं। साथ ही मृत्यु के बाद मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार रमा एकादशी के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। इसके बाद इंद्र योग शुरू होगा जो कि पूरे दिन रहेगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगा। वैसे तो पूरे दिन शुभ योग बन रहे हैं लेकिन सुबह 7 बजकर 54 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक राहुकाल रहेगा। जिसे अशुभ मुहूर्त माना जाता है। रमा एकादशी व्रत 28 अक्टूबर को है और इसका पारण अगले दिन यानि 29 अक्टूबर को किया जाएगा। पारण का शुभ समय सुबह 6 बजकर 31 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रमा एकादशी का व्रत करने वाले जातक को जीवन में सभी पापों से मुक्ति मिलती है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो जातक पूरी श्रद्धा से रमा एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है।