Connect with us

धर्मक्षेत्र

सावन माह में रखें जाएंगे सोमवार के 8 व्रत, क्या है शिव पूजा का महत्व

सावन माह में रखें जाएंगे सोमवार के 8 व्रत, क्या है शिव पूजा का महत्व
सीएन, हरिद्वार।
भगवान शिव के भक्तों का पावन पवित्र महीना सावन शुरू होने वाला है. सावन का महीना 4 जुलाई 2023 को शुरू हो रहा है. सावन का महीना देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही खास होता है. सावन महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कावड़ यात्रा पर जाते हैं इस पावन महीने में सोमवार का व्रत भी रखा जाता है. सावन सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. प्रत्येक साल सावन में 4 सोमवार होते हैं इस साल अधिक मास होने से सावन में 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.
सावन सोमवार व्रत लिस्ट 2023
10 जुलाई 2023 – पहला सोमवार
17 जुलाई 2023 – दूसरा सोमवार
24 जुलाई 2023 – तीसरा सोमवार
31 जुलाई 2023 – चौथा सोमवार
07 अगस्त 2023 – पांचवा सोमवार
14 अगस्त 2023 – छठा सोमवार
21 अगस्त 2023 – सातवां सोमवार
28 अगस्त 2023 – आठवां सोमवार
सोमवार व्रत का महत्व
सावन के महीने में इस बार 8 सोमवार के व्रत पड़ रहे हैं. सावन के सोमवार की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्रत करने और शिवलिंग पर जल, गुड़, अक्षत, बेलपत्र, भांग-धतूरा अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. सावन सोमवार व्रत करने से भक्तों पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है.
19 साल बाद दुर्लभ संयोग, इस बार 5 माह चातुर्मास
नए साल 2023 में अधिक मास लग रहा है, इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. मलमास के कारण हिन्दू कैलेंडर का यह वर्ष 13 माह का होगा और इसमें सावन 60 दिनों का होगा. 19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि इस बार दो सावन माह, 5 माह का चातुर्मास होगा. मलमास के कारण इस साल 2023 में व्रत और त्योहार देरी से मनाएं जाएंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग साल 2004 में बना था. मलमास के कारण व्रत त्योहार की तारीखों में भी फेरबदल हो गया है.
60 दिनों का होगा सावन माह, 08 सावन सोमवार
ज्योतिष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी कैलेंडर का साल 2023 भारतीय पञ्चांग के अनुसार विक्रम संवत 2080 होगा. अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर देखा जाए तो सावन का महीना 60 दिनों का है. 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब सावन माह 60 दिनों का है. इस बार 08 सावन सोमवार व्रत पड़ेंगे, जो भगवान शिव की आराधना के लिए उत्तम हैं.
05 माह का होगा चातुर्मास
मलमास के कारण इस साल 2023 में चातुर्मास 5 माह का होगा क्योंकि सावन माह में ही मलमास यानि पुरुषोत्तम माह जुड़ रहा है. भगवान विष्णु पांच माह तक योग निद्रा में रहेंगे, इस वजह से 5 माह तक कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि नहीं होगा.
18 जुलाई 2023 से लगेगा मलमास
पंचांग के अनुसार, सावन माह का कृष्ण पक्ष 04 जुलाई से 17 जुलाई तक है. उसके बाद 18 जुलाई से मलमास लग जाएगा. यह 16 अगस्त को मलमास की अमावस्या होगी, जिस दिन अधिक मास का समापन होगा. फिर सावन का शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा, जो 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा.

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING