Connect with us

आपदा

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, तूफान का बाड़मेर में प्रवेश

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, तूफान का बाड़मेर में प्रवेश
सीएन, कच्छ/जयपुर।
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने गुरुवार को पूरे गुजरात में कहर बरपाया। गुजरात के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान के आने के बाद बड़े पैमाने पर तबाही देखी गई। तेज-तेज हवाओं ने पेड़ों को उखाड़ दिया और कई वाहनों व घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका सबसे ज्यादा असर सौराष्ट्र और कच्छ में देखने को मिल रहा है। कहीं पेड़ उखड़ गए हैं तो कहीं बिजली के खंभे और मोबाइल के टॉवर गिर पड़े हैं। जखाऊ बंदरगाह से टकराते के बाद आसपास के शहरों के हालात और भी खराब हो सकते हैं। गुजरात के साथ दक्षिण राजस्थान में इसका प्रभाव पड़ने लगा है और वहां के बाड़मेर में बारिश हो रही है। आईएमडी का कहना है कि अलले 5 से 6 घंटों में बिपरजॉय का असर कम हो जाएगा। गुजरात और पाकिस्तान के सटे इलाकों में साइक्लोन बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुजरात के तटों पर गुरुवार शाम 6 बजे से तूफान का लैंडफॉल हो रहा है और यह प्रक्रिया आधी रात के बाद तक चलेगी। कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ समेत कई जनपदों में तूफान सबसे अधिक तबाही मचा रहा है. बड़े बड़े पेड़ देखते ही देखते धराशाही हो जा रहे हैं और होर्डिंस भी गिर जा रहे हैं। इन शहरों में 125 से 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं बह रही हैं और तेज बारिश की बूंदे भी चोटें पहुंचा रही हैं। राजस्थान में आज बिपरजॉय तूफान का प्रवेश हो गया। इसके साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। फिलहाल किसी के हताहत होनेे की कोई खबर नहीं है। इसको लेकर मौसम विभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया हैं। आने वाले दिनों में ये तूफान प्रदेश में कहर बरपाने वाला है। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल शाम गुजरात के तटों से टकराया। तेज हवा और भारी बारिश के साथ तूफान ने राज्य में जमकर तबाही मचाई. इधर, 1 लाख लोग खतरे के मद्देनजर राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर दिया हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 16 और 17 जून को कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते इन इलाकों में 200 से 250 एमएम बारिश हो सकती है और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने सलाह दी है। मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर 16 जून को राजस्थान पहुंचेगा, जिसका असर 15 जून से ही प्रदेश के कई जिलों में दिखने लगा। इसी के चलते गुरुवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश हुई और आंधी-बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई। इसके अलावा 16 से 17 जून को जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, पाली और जालोर में अति भारी बारिश को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही 16,17, और 18 जून को पाली, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, जयपुर और सिरोही में भी अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। पाली, जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही और जालोर में प्रशासन ने तेज आंधी-तूफान और बारिश के दौरान लोगों से घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना हो, दीवरों के दूर रहे, खंभों के पास खड़ें ना हो, पशुओं के पेड़ों के नीचे ना बांधें, घर में बिजली उपकरणों से दूरी बनाएं।

More in आपदा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING