आपदा
उत्तराखंड : फिर डोली धरती, 4.0 मेग्नीट्यूड रही तीव्रता, नुकसान की सूचना नही
उत्तराखंड : फिर डोली धरती, 4.0 मेग्नीट्यूड रही तीव्रता, नुकसान की सूचना नही
सीएन, पिथौरागढ़। उत्तराखंड उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं आज सोमवार की सुबह जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार सुबह जिले के डीडीहाट, बंगापानी, थल, नाचनी, बलुवाकोट, धारचूला में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड जबकि केंद्र नेपाल में 5 किमी की गहराई पर था। धारचूला में 9.15 बजे भी भूकंप का झटका महसूस हुआ। इससे भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के जोन चार और पांच में आता हैं। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान ने वर्ष 1968 से 2018 के बीच 426 भूकंप रिकार्ड किए। इनमें किन्नौर में वर्ष 1991 में आए 6.8, उत्तरकाशी के वर्ष 1991 के 6.4 व चमोली के वर्ष 1999 के 6.6 मैग्नीट्यूट के भूकंप का भी अध्ययन किया गया। अध्ययन में पता चला कि 426 भूकंपों के रूप में इंडियन प्लेट के मूवमेंट करने से जमा हो रही ऊर्जा का तीन से पांच प्रतिशत हिस्सा ही बाहर निकल पा रहा है। ऐसे में हिमालयी क्षेत्र में आठ या इससे अधिक मैग्नीट्यूट के भूकंप की आशंका हमेशा बनी हुई है।