अल्मोड़ा
हरेला महोत्सव के तृतीय दिवस पर पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सीएन, अल्मोड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के हरेला पीठ एवं यू सर्क, देहरादून के सहयोग हरेला महोत्सव के तृतीय दिवस पर वनस्पति विज्ञान विभाग में पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के लिए 12 पोस्टर प्राप्त हुए। जिनका मूल्यांकन प्रो जया उप्रेती एवं जंतु विज्ञान विभाग के प्रो इला बिष्ट ने किया। परिणाम शीघ्र घोषित किये जायेंगे। हरेला महोत्सव के तृतीय दिवस के दौरान वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर वानिकी एवं पर्यावरण अध्ययन विभाग के पास पौधरोपण के लिए झाड़ियों का कटान कर भूमि तैयार की। इस अवसर पर हरेला पीठ के संयोजक प्रो अनिल कुमार यादव, हरेला पीठ के सह संयोजक वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर बलवंत कुमार,डॉ धनी आर्या,डॉ मंजुलता उपाध्याय, डॉ मनीष त्रिपाठी,डॉ रवींद्र कुमार सहित वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।