अल्मोड़ा
आज होगी सायं 7 बजे गूगल मीट पर बाल कहानी पाठ कार्यशाला
सीएन, अल्मोड़ा। 31 अक्टूबर, 2022 सोमवार को सायं 7 बजे गूगल मीट पर कहानी पाठ कार्यशाला होनी है। इस कार्यशाला में कोई भी लोक कथा/अपने पुस्तक की कहानी या दादा-दादी या मम्मी-पापा से सुनी हुई कहानी सुनानी है। ये ध्यान रखें कि कहानी हाव-भाव के साथ मौखिक प्रस्तुत करनी है। कागज से कहानी पढ़ने पर आपको पढ़ते समय गूगल मीट से हटा दिया जाएगा। कहानी लगभग 3 या 4 मिनट की हो यानी बड़ी न हो । यदि इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के इच्छुक हैं तो 5 लाईन में अपनी सहमति बालप्रहरी समूह में 31 अक्टूबर ,2022 की सुबह 7 बजे तक हिंदी में लिखकर दे सकते हैं। (यदि सूची पहेली ही पूरी बन जाती है तो बाद में सहमति देने वाले दोस्तों का नाम जोड़ा जाना संभव नहीं होगा) जो दोस्त बालप्रहरी समूह में नहीं हैं वे अपनी सहमति वाट्सअप नंबर 9412162950 पर शेयर करते हुए बालप्रहरी समूह में जोड़ने की सहमति दे सकते हैं।