अल्मोड़ा
जागेश्वर में मोदी के दौरे की तैयारी का आयुक्त ने किया निरीक्षण, पीएम का मायावती दौरा रद्द
जागेश्वर में मोदी के दौरे की तैयारी का आयुक्त ने किया निरीक्षण, पीएम का मायावती दौरा रद्द
सीएन, अल्मोड़ा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जागेश्वर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे साफ सफाई, रंग रोगन जैसे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फ्लीट रूट का भी निरीक्षण किया तथा इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कुमाऊं कमिश्नर शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे जहां उन्होंने हेलीपैड के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी हो जाएं तथा कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पालन तत्परता से सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
12 अक्तूबर को संभावित मायावती आश्रम का दौरा निरस्त
पीएम नरेंद्र मोदी का 12 अक्तूबर को संभावित मायावती आश्रम का दौरा निरस्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने इसकी पुष्टि की है। दौरा टलने से क्षेत्र के लोगों को भारी मायूसी हुई है। पीएम मोदी के पिथौरागढ़ की जनसभा के बाद लोहाघाट से नौ किमी दूर मायावती अद्वैत आश्रम आने की संभावना थी। इसके चलते जिला प्रशासन ने अक्तूबर के शुरू से तैयारियां शुरू कर दी थी। सड़कों को संवारना, दीवारों को पेंटिंग से सजाना, मोबाइल सेवा बेहतर करना, हेलीपैड निर्माण, हेलीपैड से मायावती आश्रम तक 15 किमी के हिस्से को चमकाने सहित तमाम काम चल रहे थे। ये काम तकरीबन पूरे भी हो गए थे। आयुक्त दीपक रावत से लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तक पीएम के संभावित दौरे को लेकर यहां तैयारियां का जायजा ले चुके थे लेकिन रविवार को पीएम के मायावती आश्रम के दौरे के नहीं होने की जानकारी लगी। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के चंपावत जिले के दौरे का कार्यक्रम नहीं आया था। मायावती आश्रम के संभावित दौरे के चलते तैयारी की गई थी। लेकिन अब पीएम यहां नहीं आएंगे। पीएम का कुमाऊं में कहीं भी रात्रि विश्राम का कार्यक्रम नहीं है। पिथौरागढ़ से पीएम सीधे बरेली रवाना होंगे।