Connect with us

अल्मोड़ा

एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट को सम्मानित किया

सीएन, अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के प्राचार्य ,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा योग के प्रचार-प्रसार के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट को योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया। राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ द्वारा डॉ भट्ट को जन-जन तक योग पहुँचाने व योग शिविरों,कार्यशालाओं ,सेमिनार के माध्यम से विशेष प्रयास करते हुए समाज व राष्ट्र के प्रति जागरूकता लायी जा रही है जिससे समाज लाभान्वित हो रहा है।निशुल्क योग शिविरों का आयोजन समाज हित मे करते हुए हजारों लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ भट्ट को इसके लिये योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रो सुशीला सूद ने कहा कि डॉ भट्ट द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में योग विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।मालधन चौड़ महाविद्यालय के योग विभाग की स्थापना भी इसी कड़ी में हुई है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रभारी प्राचार्य प्रो गिरीश पन्त ने कहा कि डॉ भट्ट ने योग के द्वारा समाज के उन्नयन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है।जिसके लिये उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है।जिसके कारण योग आज जन-जन में लोकप्रिय हो रहा है।इस अवसर पर अखिल भारतीय योग संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने डॉ भट्ट के योगदान को अविस्मरणीय बताया।सम्मान समारोह में डॉ नवीन भट्ट को सामूहिक रूप से प्राचार्य ,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा योग शिक्षा उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुशीला सूद,प्रभारी प्राचार्य प्रो गिरीश पन्त,डॉ प्रदीप ,डॉ आनन्द ,डॉ मनोज रावत ,डॉ मुरलीधर कापड़ी ,अभिनव कुमार,सुमन रावत,सुस्मिता,रीना रानी,रजनी बहुखंडी,दिवाकर प्रभाकर, दीप्ति ध्यानी, विनीता पांडेय, अर्चना, कल्पना, दीपक प्रभु, चंद्रशेखर खर्कवाल ,सुमन,चांदनी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING