अल्मोड़ा
पत्रकारों को समय पर सूचनाएं नही दिये जाने पर पत्रकार यूनियन ने की नाराजगी जताई
सीएन, अल्मोड़ा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा की बैठक आज यूनियन कार्यालय में यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस बैठक में यूनियन की विविध समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने यूनियन की विविध कार्यक्रमों, पूर्व प्रस्तावो पर प्रकाश डाला तथा इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता एक गरिमापूर्ण कार्य है। इसकी गरिमा बनाये रखना पत्रकारों का दायित्व है। बैठक मे इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की गई कि इन दिनों पत्रकारों को समय पर सूचनायें ना देकर कुछ ही पत्रकारों को बुलाकर इतिश्री कर दी जाती है। बैठक में पत्रकारों के लिये समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुरूप पत्रकारों की स्थाई समिति बनाये जाने. नगर मे बौद्धिक सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर यूनियन में सदस्यों ने प्रेस क्लब को सक्रिय करने का मामला भी उठाया। बैठक में अशोक पांडे, निर्मल उप्रेती, हरीश भंडारी, अमित उप्रेती, दिनेश चंद्र, भूपेश उप्रेती, प्रकाश चंद भट्ट के अलावा वेद प्रकाश बेनीवाल, दीपक तिवारी, संजय भट्ट, भुवन जोशी तथा विशेष आमंत्रित पत्रकार जगदीश जोशी व अनिल सनवाल भी मौजूद रहे।