अल्मोड़ा
सातो ऑठों पर्व का दुगालखोला अल्मोड़ा में धूमधाम के साथ समापन
सीएन, अल्मोड़ा। सातो ऑटो पर्व का दुगालखोला अल्मोड़ा में धूमधाम के साथ समापन हो गया, यह कार्यक्रम चंद्रमणि भट्ट के आवास पर बिगत दो दिनों से चल रहा था महिलाओं द्वारा सातो आठो का यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मा नंदा को समर्पित गीत गाए गये हैं। जिसमें गौरा महेश्वरी और गणेश तथा नंदा के मायके आने पर एक बेटी की व्यथा को समाज के सामने उजागर करने की परम्परा है तथा बिसर्जन के मौके पर मा गौरा व महेश्वर से परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थनायें की गई इस कार्यक्रम मे संयोजन तारा भट्ट ने अपने आवास मे किया जिसमें भगवती गुर्रानी भावना काण्डपाल, खष्टी भट्ट, संगीता भट्ट, कमला भट्ट, निर्मला दुर्गापाल महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, दीपा जोशी, जानकी काण्डपाल, गंगा असवाल, तनुजा गुर्रानी, प्रेमा सुु्प्याल, मन्जू जोशी, आशा पाण्ड़े, कौशल्या पाण्डे, दीपा लोहनी, रमा विष्ट, गीता पोखरिया, हेमा पाण्ड़े, पुष्पा,भट्ट आदि महिलाये शामिल रही। चन्द्रमणी भट्ट का आयोजन में विशेष भूमिका रही। आज दुगालखोला के दुर्गा मन्दिर में इस कार्यक्रम का विशेष धार्मिक रस्म के साथ समापन हुआ। आयोजन स्थल से नाचते गाते हुए महिलाये गौरा महेश्वर के डोले को लेकर दुर्गा मन्दिर मे पहुची। मन्दिर में डोले के विग्रह का समापन किया गया।