अल्मोड़ा
पीएम मोदी के जागेश्वर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, जागेश्वर में तीन दिन बाहरी लोगों की आवाजाही पर लगायी रोक
सीएन, जागेश्वर, ( अल्मोड़ा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गई हैं। दौरे को देखते हुए आज बुधवार से जागेश्वर में तीन दिन बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड में कुमाँऊ के जागेश्वर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर जागेश्वर में तीन दिन के लिए बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस दौरान कोई भी पर्यटक यहां नहीं पहुंच पाएंगे। पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही स्थानीय लोगों का सत्यापन किया है। तीन दिनों में स्थानीय लोगों को ही जागेश्वर क्षेत्र और अन्य स्थानों पर आवाजाही की इजाजत होगी। 11 अक्तूबर को शौकियाथल से जागेश्वर तक 16 किमी सड़क और जागेश्वर धाम जीरो जोन घोषित होगा।