अल्मोड़ा
एसएसजे की छात्रा कैडेट्स का अनुशासन उच्च स्तर का-कर्नल कांडपाल
सीएन, नैनीताल। सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के एनसीसी 24 छात्रा बटालियन में एंटी करप्शन: विजिलेंस अवेयरनेस वीक के तहत अव्वल आये प्रतिभागियों को सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बटालियन की एएनओ लै. ममता पंत के संयोजन में आयोजित् हुए इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 24वीं वाहिनी के सीओ एमके कांडपाल, कार्यक्रम अध्यक्ष रूप में प्रो इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), बटालियन की एएनओ एवं कार्यक्रम संयोजक लै. (डॉ) ममता पंत, डॉ ललित चन्द्र जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी) अतिथि रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।24 वीं छात्रा वाहिनी एनसीसी बटालियन की एएनओ लै. (डॉ) ममता पंत ने कार्यक्रम एवं कैडेट्स की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चले इस एन्टी करप्शन : विजिलेंस अवेयरनेस वीक में एक्सटेंपोर प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, बाल दिवस पर कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बटालियन की कैडेट्स इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके पीछे परिसर प्रशासन, बटालियन के अधिकारी एवं कैडेट्स का सहयोग रहा है। कैडेट्स सेना में जाने के लिए बहुत तैयारी कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में वक्तव्य देते हुए बटालियन के सीओ कर्नल एम. के.कांडपाल ने कहा कि में 7 वर्षों से विभिन्न स्थानों पर एनसीसी बटालियन में तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ। जो अनुशासन सोबन सिंह जीना परिसर में स्थापित 24वीं वाहिनीं की छात्रा कैडेट्स का है वो कहीं और नहीं देखा। बटालियन की छात्रा कैडेट्स पूरी तरह से अनुशासित हैं और इनकी ड्रिल आदि भी उच्च स्तर की है। उन्होंने बटालियन की एएनओ डॉ ममता पंत और छात्रा कैडेट्स की सराहना की। उन्होंने आगे एनसीसी के कायदे एवं लाभ की विस्तार से जानकारी भी दी। अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने कहा कि एएनओ विपरीत परिस्थियों में रहकर भी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। कैडेट्स को लेकर उन्होंने कहा कि सभी कैडेट्स जीत के लिए कठोर परिश्रम करें। वे सच बोलने का साहस पैदा करें, अपने में संस्कार उत्पन्न करें, सोचने एवं समझने की क्षमताओं का विकास करें, मोबाइल की लत से दूर रहें, भटकाव की स्थिति में न आएं, अपना धैर्य बनाये रखें, बुरी आदतों का त्याग करें। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के कांधे पर भारी जिम्मेदारी टिकी है और एनसीसी के कैडेट्स अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वो भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए बेहतर काम कर सकते हैं। कैडेट्स स्वयं ईमानदार बनें और समाज को जाग्रत करें।भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर आयोजित सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में प्रथम संगीता तिवारी, द्वितीय रुचि बिष्ट, तृतीय भावना उपाध्याय, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गूँजन मठपाल, द्वितीय आयुषी कनवाल, तृतीय वंदना कांडपाल और बाल दिवस पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आँचल राज सत्यप्रेमी, द्वितीय स्थान दीपा मेहरा, तृतीय स्थान पर रही तनुजा बिष्ट को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ सीनियर कॉर्पोरल रोशनी कपकोटी, लिपाक्षी बिष्ट को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सीनियर अंडर अफसर निहारिका कपिल एवं अंडर ऑफिसर आँचल राज सत्यप्रेमी ने संचालन तथा डॉ ललित जोशी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीनियर सार्जेंट लिपाक्षी बिष्ट, सार्जेंट दीपशिखा कपकोटी आदि सहित बटालियन की सैकड़ों छात्रा कैडेट्स उपस्थित रहीं।