अल्मोड़ा
दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल भी शामिल
सीएन, अल्मोड़ा। नगर पांडेखोला निवासी डॉक्टर तरुण बेलवाल का नाम दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने से लोगों ने खुशी जाहिर की है अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की है इसमें 778 वी रैंक में पांडेखोला निवासी निर्मला बेलवाल एवं नवीन चन्द्र बेलवाल के सुपुत्र डॉक्टर तरुण बेलवाल भी शामिल है डॉक्टर बेलवाल ने वर्ष 2021. 22 में खाद्य विज्ञान विभाग में 78 वी रैंक हासिल की वर्ष 2016.17 में उत्तराखंड के राज्यपाल ने उन्हें शोध के लिए राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा , कुमाऊं विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की उसके बाद उन्होंने जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल से बायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी की फिर जेजियांग यूनिवर्सिटी चीन के साथ काम किया वर्तमान में वह इटली की टयूरिंन यूनिवर्सिटी के साथ जुड़े हैं उनकी इस उपलब्धि के लिए लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी, बदरेस्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी,अतुल पांडे, अभिषेक जोशी, सुनिल कर्नाटक,नमित जोशी, अनिल पंत,विक्रम साह,निकाय कर्मचारी संघ केअध्यक्ष भूपेंद्र जोशी, पीयूष पांडे, वीरेंद्र सिंह जीना, दीवान सिंह बिष्ट,हेमंत पांडे, अनुज साह, भावेश पांडे, नरेंद्र बिष्ट आदि स्थानीय लोगों ने हर्ष जताया है