अल्मोड़ा
पत्रकार प्रेस परिषद की रानीखेत इकाई का गठनसंदीप पाठक अध्यक्ष, हर्षवर्धन महामंत्री बने
पत्रकार प्रेस परिषद की रानीखेत इकाई का गठन
संदीप पाठक अध्यक्ष, हर्षवर्धन महामंत्री बने
सीएन, रानीखेत । पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारों की एक बैठक में संगठन की रानीखेत इकाई का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संदीप पाठक को अध्यक्ष, हर्षवर्धन पंत को महामंत्री, कुंदन बिष्ट को कोषाध्यक्ष, महेश चंद्र जोशी को उपाध्यक्ष, मो. तैयब को उपाध्यक्ष, अंकित अग्रवाल को महा सचिव, विनीत चौरसरिया को संगठन मन्त्री, विपिन को मीडिया प्रभारी,अर्चित अग्रवाल , अमन खान एवं अजय पुनेठा को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद की देश भर में पत्रकारों प्रमुख संगठन है। पिछले लम्बे समय से संगठन पत्रकारों हितों के लिए काम कर रहा है। पत्रकारों का यह पहला ऐसा संगठन है जो अपने सदस्यों को सवा दो लाख रूपये का बीमा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुमांऊ के कई शहरों में संगठन की इकाईयां गठित हो चुकी है। जल्द ही अल्मोड़ा में भी इकाई का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है। आज सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता कमजोर होती जा रही है। प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों को तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार पत्रकारों के हितों के लिए काम नहीं कर रही है जिसके चलते आज कई अखवार बंद हो चुके हैं और कई अखवार बंदी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि संगठन छोटे बड़े सभी पत्रकारों के हकों की लड़ाई लड़ेगा। जल्द ही पत्रकारों के हितों के लिए ठोस रणनीति बनाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जायेगी।