अल्मोड़ा
उत्तराखंड : नुकसान होने के खौफ से व्यापारी जालियों में कैद होने के लिए मजबूर
उत्तराखंड: नुकसान होने के खौफ से व्यापारी जालियों में कैद होने के लिए मजबूर
सीएन, अल्मोड़ा। दुकानों की शोभा दुकान में रखे सामान की वजह से बढ़ती है, जिस वजह से ग्राहक उसे दुकान की ओर आकर्षित होकर सामान को खरीदते हैं। हालांकि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कुछ दुकान ऐसी हैं, जो सज तो रही हैं, लेकिन इन दुकानों में आपको जाली देखने को मिलेगी और यहां के व्यापारी इन जालियों में कैद होने के लिए मजबूर हो चुके हैं। दुकानदार सुबह से लेकर शाम तक दुकान के अंदर रहता है। इसका सबसे बड़ा कारण बंदर हैं। दरअसल बंदरों के आतंक की वजह से दुकानदारों ने जाली लगवा रखी हैं। बता दें कि बंदर कई दुकानदारों का सामान उठा लेते थे, जिस वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान भी होता था। दरअसल ग्रामीण अंचलों में लगातार बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस कारण से यहां के व्यापारी काफी परेशान हैं। सुबह से लेकर शाम तक वह अपनी दुकानों में काम करके अपने सामान को बेचते हैं, लेकिन बंदरों के आतंक से निपटने के लिए दुकानदारों ने दुकान के बाहर जाली लगा दी। जाली लगाने के बाद से बंदरों का आतंक कुछ हद तक काम हो पाया है। अगर कोई ग्राहक सामान लेने के लिए आता है, तो सबसे पहले कुंडी को खोलकर अंदर आता है। उसके बाद यहां से सामान लेकर जाता है।