अल्मोड़ा
उत्तराखंड: पहाड़ में लगेगी पहली सीमेंट फैक्ट्री, खुलेंगे रोजगार के अवसर
उत्तराखंड: पहाड़ में लगेगी पहली सीमेंट फैक्ट्री, खुलेंगे रोजगार के अवसर
सीएन, गंगोलीहाट। उत्तराखंड के पहाड़ो में भी अब कल कारखानों की आवाज गुंजेगी और सैकड़ों युवा एक नए रोजगार से जुड़ेंगे। जी हां बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में सीमेंट फैक्ट्री लगने जा रही है। जिसका सबसे कारण है पिथौरागढ़ में लाइमस्टोन के प्रचुर भंडार होना अर्थात कच्चे माल की सुलभता। देश के बड़े.बड़े सीमेंट उद्योगों ने यहां फैक्ट्री लगाने के लिए प्राथमिकता दी है। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से तकरीबन 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में चूना पत्थर का बड़ा भंडार मिला है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार देश की बड़ी सीमेंट कंपनियां अल्ट्राटेक, अंबुजा अडानी समूह और श्रीश्री ने यहां फैक्ट्री लगाने में रुचि दिखाई है। इतना ही नहीं इसी महीने लाइन स्टोन का सैंपल भी विभिन्न कंपनियों द्वारा लिया जा चुका है। सबसे खास बात तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ दौरे में इस उद्योग की स्थापना के संबंध में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। वाकई उत्तराखंड के लिए यह रोजगार का बड़ा अवसर हो सकता है और पहाड़ों से पलायन को रोकने में भी मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि इससे पूर्व अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर घाटी में सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना की कोशिश की गई थी लेकिन क्षेत्र के लोगों ने इसका घोर विरोध किया था। लोगों का कहना था कि सीमेंट फैक्ट्री से प्रदूषण फैलने के अलावा कृषि को भी भारी नुकसान होगा।