Connect with us

चम्पावत

शादी के 20 दिन बाद दुल्हन लापता, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर

शादी के 20 दिन बाद महिला लापता, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर
सीएन, लोहाघाट
। शादी के 20 दिन बाद महिला लापता, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर
सीएन, लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के सीमांत पिलखी बांकू गांव से शादी के करीब 20 दिन बाद एक विवाहिता अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अब विवाहित अमृता देवी के ससुर भवान राम ने पंचेश्वर कोतवाली तहरीर तहरीर देते हुए उनकी बहू को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी ने बताया विवाहिता की तलाश की जा रही है। जैसे ही कुछ पता लगता है, परिजनों को सूचित किया जाएगा। पुलिस की ओर से लापता के पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। मामले की जांच एडिशनल एसआई के पाल कर रहे हैं। वहीं विवाहिता के ससुर ने समस्त क्षेत्र की जनता से विवाहिता का पता लगने पर 9410745510 नंबर में संपर्क करने की अपील की है। बताया गया है कि विवाहिता नेपाली मूल की है। परिजनों के अनुसार विवाहिता अपने साथ कुछ सामान व जेवर लेकर गई है। अमृता का विवाह करीब 20 दिन पहले पिलखी बांकू निवासी सुनील कुमार से हुआ था। सुनील कुमार शादी के 10 दिन बाद ही दिल्ली चला गया था। जहां वह नौकरी करता है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस से जल्द से जल्द विवाहिता का पता लगाने की मांग की है।  लोहाघाट विकासखंड के सीमांत पिलखी बांकू गांव से शादी के करीब 20 दिन बाद एक विवाहिता अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उदसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अब विवाहित अमृता देवी के ससुर भवान राम ने पंचेश्वर कोतवाली तहरीर तहरीर देते हुए उनकी बहू को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी ने बताया विवाहिता की तलाश की जा रही है। जैसे ही कुछ पता लगता है, परिजनों को सूचित किया जाएगा। पुलिस की ओर से लापता के पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। मामले की जांच एडिशनल एसआई के पाल कर रहे हैं। वहीं विवाहिता के ससुर ने समस्त क्षेत्र की जनता से विवाहिता का पता लगने पर 9410745510 नंबर में संपर्क करने की अपील की है। बताया गया है कि विवाहिता नेपाली मूल की है। परिजनों के अनुसार विवाहिता अपने साथ कुछ सामान व जेवर लेकर गई है। अमृता का विवाह करीब 20 दिन पहले पिलखी बांकू निवासी सुनील कुमार से हुआ था। सुनील कुमार शादी के 10 दिन बाद ही दिल्ली चला गया था। जहां वह नौकरी करता है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस से जल्द से जल्द विवाहिता का पता लगाने की मांग की है।

More in चम्पावत

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: chandrekbisht@gmali.com

BREAKING