चम्पावत
सीएम धामी ने चम्पावत श्री सप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुनः निर्माण को किया भूमि पूजन
सीएन, चम्पावत। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत के सिप्टी क्षेत्र में स्थित श्री सप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्री सप्तेश्वर महादेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुनः निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की और मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि जब तक भोले नाथ का आदेश नहीं होता, तब तक कोई ऐसे स्थान पर नहीं पहुंच पाता। मैं यहां आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सड़क का कार्य पूरा होने के बाद इस स्थान को विस्तार मिलेगा। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है, संपूर्ण विश्व भारत की संस्कृति के सम्मुख नतमस्तक है। शिवरात्रि का पर्व हमें याद दिलाता है कि हम धर्म मार्ग से विचलित न हों और संस्कृति के संरक्षण के संवर्धन के लिए प्रयत्नशील रहें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना प्रबल हुई है। हम मानसखंड को विकसित करने की ओर अग्रसर हैं। प्रथम चरण में कई मंदिरों को लिया गया है। दूसरे चरण के लिए भी हम महायोजना तैयार कर रहे हैं, जिस पर तेजी से काम चल रहा है। हमारी सरकार चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए हम मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। इस माह भी चम्पावत में बैठक का आयोजन किया जाएगा। हम जो घोषणा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। हम लगातार प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मैंने महादेव से उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।