चम्पावत
बीमा कंपनी फसल के नुकसान एवं मानक के अनुसार किसानों को समय पर बीमा क्लेम का भुगतान करें : डीएम
सीएन, चंपावत। विगत दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा आलू, गेहूं, अदरक आदि के फसल बीमा का उचित क्लेम दिलाए जाने की समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिले के किसानों की उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त समस्या का त्वरित निस्तारण किए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला कार्यालय सभागार में जिले के विभिन्न किसानों, सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मौसम आधारित फसल बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उद्यान, कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। जिले में किसानों के द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा जो किया गया है और वर्षा आदि से उनकी फसल को नुकसान हुआ है संबंधित बीमा कंपनी फसल के नुकसान एवं मानक के अनुसार किसानों को उनकी फसल की बीमा के नुकसान का समय पर बीमा क्लेम का भुगतान करें। बैठक में जिलाधिकारी ने बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से आए क्षेत्रीय प्रबंधक से बीमा क्लेम के बारे में जानकारी लेते हुए उनके द्वारा जिले के विभिन्न कुल 7 स्थानों में लगाए गए वेदर स्टेशनों के आंकड़ों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इन सभी वेदर स्टेशनों के आंकड़ों का मिलान जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित वेदर स्टेशन से कराया जाएगा ताकि वर्षा/मौसम की सही जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे कि किसानों को उनके फसल के नुकसान का सही सही मुआवजा मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भी बीमा के संबंध में उचित जानकारी रखें तथा जागरूक रहें ताकि उन्हें उनकी फसल के नुकसान का उचित क्लेम समय पर मिल सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को किसानों हेतु इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों द्वारा भी अपनी-अपनी बात जिलाधिकारी एवं बीमा कंपनी से आए अधिकारियों के सम्मुख रखी तथा जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की। बैठक में माननीय विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, अध्यक्ष सहकारी समिति चंपावत गिरीश जोशी, सिप्टी देवी दत्त जोशी, धूरा महेश चौड़ाकोटी, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय, एआर कोऑपरेटिव, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डेय, समस्त सचिव सहकारी समिति, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से आए क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक बिष्ट, रजत चौधरी सहित विभिन्न किसान आदि उपस्थित रहे।