चम्पावत
भर्ती परीक्षा में धांधली से भड़के युवा, सीएम का पुतला फूंका
भर्ती परीक्षा में धांधली से भड़के युवा, सीएम का पुतला फूंका
सीएन, लोहाघाट। चम्पावत जिले के लोहाघाट में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं और छात्र-छात्राओं ने यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच करने की मांग की है। गुस्साए युवाओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। बाद में एसडीएम को प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कुमाऊं आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हिमांशु ओली, महासचिव मनीष सिंह मेहरा और उपाध्यक्ष कमल ढेक के नेतृत्व में युवाओं ने रामलीला मैदान से लेकर मुख्य बाजार होते हुए वीर कालू सिंह माहरा चौक तक जुलूस निकालकर भर्ती परीक्षा धांधली के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने 12 फरवरी को होने वाली पटवारी परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई। युवाओं ने कहा कि भर्ती परीक्षा धांधली की पहले सीबीआई जांच होनी चाहिए और सभी दोषियों को कड़ी सजा मिले। घोटालेबाज अभ्यर्थियों को 10 साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित करने के बाद नकल विरोधी कानून बनाकर भर्ती परीक्षा करवाई जाए। इस मौके पर चांदनी मेहता, अजय कुमार, धीरज कुमार, मनीषा राय, राहुल ढेक, निकिता जोशी, शालिनी पुजारी, पूजा विश्वकर्मा, सपना विश्वकर्मा, शिवम पांडेय, कमल सिंह प्रथोली, शिवम पांडेय, तरुण पचौली, महेश अधिकारी, अंकित कुंवर, नवीन राय, तनमय पांडेय, दीपक राय, करन कुमार, सचिन आदि मौजूद रहे।