चम्पावत
आज मुख्यमंत्री मां वाराही धाम देवीधुरा में होने वाली बगवाल में करेंगे प्रतिभाग
13 अगस्त को 10.30 बजे चंपावत में सीएम कैंप कार्यालय चंपावत का करेंगे शुभारंभ
सीएन, चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जनपद चंपावत के दो दिवशीय भ्रमण पर पंहुच रहे हैं। 12 अगस्त को मुख्यमंत्री मां वाराही धाम देवीधुरा में होने वाली बगवाल में प्रतिभाग करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 12 अगस्त को खटीमा से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 12:15 बजे जीआईसी देवीधुरा के हेलीपैड में पंहुचेंगे। 12:30 बजे से 2:30 बजे तक मुख्यमंत्री मां वाराही धाम मंदिर परिसर में आयोजित बगवाल में प्रतिभाग करेंगेर। उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री अपराह्न 3:05 बजे देवीधुरा से हैलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 3:20 बजे ग्राम बिशुंग लोहाघाट पहुचेंगे जहां लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की मां के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 4:20 बजे चंपावत हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस चंपावत से अपराह्न 4:30 बजे से नगर निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 5:30 शहीद विनीत चौड़ाकोटी के परिजनों से ढकना बडोला में मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री 13 अगस्त को पूर्वान्ह 10:30 बजे चंपावत में सीएम कैंप कार्यालय चंपावत का शुभारंभ करेंगे, इसके उपरांत गोरलचौड़ मैदान में 11 बजे से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री कार से टनकपुर जाएंगे और अपरान्ह तीन बजे टनकपुर के गांधी मैदान में रक्षाबंधन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 5:30 बजे हैलीकॉप्टर से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।